लातेहार, अक्टूबर 11 -- मनिका,प्रतिनिधि। प्रांतीय यादव महासभा के तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बेतला स्थित एनआईसी भवन में आगामी 11 एवं 12 अक्टूबर को किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन मनिका विधायक रामचंद्र सिंह द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए झारखंड यादव महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृंदबिहारी प्रसाद यादव ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाना, सामाजिक एकता को बढ़ावा देना एवं युवा पीढ़ी में नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। इस दो दिवसीय शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से यादव महासभा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...