रुडकी, जून 6 -- झबरेड़ा विधायक ने शुक्रवार को कांग्रेसियों के साथ नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने प्रस्ताव पर निगम द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही प्रस्ताव पर जल्द काम शुरू कराई जाने को कहा। झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने नगर आयुक्त को बताया कि वर्ष 2022 से अब तक उन्होंने निगम की बोर्ड बैठक में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के प्रस्ताव दिए हैं। बोर्ड बैठक में उनके प्रस्ताव पास भी हुए हैं, लेकिन निगम ने एक भी विकास कार्य पर आज तक काम शुरू नहीं कराया है। कहा कि कृष्णानगर व पनियाला रोड आदि में आज भी पानी निकासी की समस्या जस की तस बनी है। बरसात आने पर जलभराव होता है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...