फतेहपुर, अक्टूबर 10 -- फतेहपुर। लोक निर्माण विभाग द्वारा भेजे जाने वाले प्रस्तावों की हकीकत जांचने के लिए लखनऊ आईडीएस पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को नामित किया गया है। जिन्होंने यहां पहुंचकर पीडी द्वारा भेजे जाने वाले प्रस्ताव वाले स्थानों की हकीकत की जांच की। वहीं सीडी-2 के भी प्रस्ताव भेजे जाने वाले मार्गों की जांच की जाएगी। जिससे प्रस्ताव के धन को आवंटित कराया जा सके। एसई चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को प्रांतीय खंड द्वारा भेजे जाने वाले विशेष मरम्तीकरण में शामिल किए जाने वाले मार्गों के प्रस्तावों का आंकलन किया। उन्होंने असोथर सहित अन्य स्थानों पर कराए जाने वाले की हकीकत की जांच की साथ ही उन्होंने कराए जाने वाले गड्ढा मुक्ति की प्रगति की भी जांच की। बताते हैं कि शुक्रवार को सीडी-2 द्वारा भेजे जाने वाले प्रस्तावों के सापेक्ष पांच प्रमु...