अयोध्या, सितम्बर 20 -- गोसाईगंज, संवाददाता । गोसाईगंज- महबूबगंज मार्ग पर स्थित रामगंज रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित ओवरब्रिज का नगर के व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। शुक्रवार शाम तेलियागढ़ मंदिर में एक बैठक कर अपना विरोध जताया। वरिष्ठ व्यापारी राम मंगल कसौधन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सैकड़ों व्यापारी शामिल हुए, जिन्होंने एक स्वर में ओवरब्रिज का विरोध किया और प्रदेश सरकार से इसके लिए कोई अन्य विकल्प तलाशने की मांग की। बैठक में मौजूद व्यापारियों, जिनमें सभासद प्रतिनिधि दिनेश कुमार जायसवाल, व्यापारी नेता प्रेम कसौधन, मोहनलाल मोदनवाल, रवि शंकर कसौधन, कमल किशोर गुप्ता, प्रेम चंद्र तिवारी, श्रीनाथ गुप्ता, अवधेश गुप्ता, राम जी सोनी, ओंकार गुप्ता, संतोष, और उज्ज्वल गुप्ता शामिल थे, सभी ने अपनी चिंता व्यक्त की। उनका कहना था कि गोसा...