गोरखपुर, जनवरी 23 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक गांव की आशा ने सीएचसी पर तैनात एक स्टाफ नर्स पर गम्भीर आरोप लगाई थी। आशा ने सीएचसी अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। इस मामले की जांच सीएचसी अधीक्षक ने शुरू कर दी है। आशा कार्यकत्री का आरोप है कि वह प्रसव के लिए अस्पताल पर गर्भवती को लेकर गई, जहां स्टाफ नर्स ने दर्द की दवा खिलाकर घर भेज दिया, जबकि वह प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। आरोप है कि दूसरे अस्पताल पर गई तो उसे नार्मल प्रसव हो गया। इस मामले में क्षेत्र के ग्राम जंगल डुमरी की आशा कार्यकत्री रीता मौर्या ने सीएचसी अधीक्षक को पत्र देकर स्टाफ नर्स की शिकायत की थी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि आशा के शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है।आरोपित स्टाफ नर्स को तलब कर उससे सम्बन्धित मामले ...