सीतापुर, दिसम्बर 21 -- सांडा, संवाददाता। बिसवां के सांडा इलाके में शनिवार रात ऑपरेशन के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई। डॉक्टर ने आनन-फानन में प्रसूता को लखनऊ रेफर कर दिया। रास्ते में महिला की मौत हो गई। आक्रोशित परिवार वालों ने वापस अस्पताल पहुंचकर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर शांत कराया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चलने पर सीज कर दिया। कर्मचारी अस्पताल छोड़कर भागे : पुलिस के मुताबिक बिसवा के पटना हेडवा कला निवासी इमरान ने बताया कि पत्नी शहनूर बानो (24) को शनिवार रात प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। रात 10:30 बजे वह बिसवां के सांडा स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने कहा कि तुरंत ऑपरेशन करना ह...