बरेली, दिसम्बर 29 -- नवाबगंज। विवाहिता को ससुराल वालों ने दहेज के लिए तरह-तरह से प्रताड़ित किया। उसे प्रसव के लिए अपने परिचित के नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां अप्रशिक्षित नर्सों के प्रसव कराने से उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट मृतका के पिता ने पति, जेठ-जेठानी, सास-ससुर और नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ थाना नवाबगंज में दर्ज कराई है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के सिजौलिया गांव के शांति स्वरुप ने 22 वर्षीय बेटी संध्या का विवाह 10 माह पूर्व नंदपुर गांव के अमित कुमार के साथ किया था। विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। शनिवार को प्रसव पीड़ा होने पर जेठ ने उसे बरेली में एक परिचित के नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। जहां प्रसव की सुविधा नहीं थी और न ही कोई डॉक्टर था। उसका हीमोग्लोबिन आठ होने के बाद भी वह...