प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 28 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। प्रतापगढ़ शहर के एक निजी अस्पताल में प्रसव पीड़िता की हालत बिगड़ने पर परिनज प्रयागराज के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां प्रसव के बाद प्रसूता की मौत हो गई तो परिजन इलाज में लापवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। पुलिस ने किसी तरह शांत कराया। बिहार ब्लॉक के कानूपुर गांव निवासी दीपक पटेल की 25 वर्षीय पत्नी तारादेवी को मंगलवार देर शाम प्रसव पीड़ा होने पर परिजन प्रतापगढ़ के एक निजी चिकित्सालय ले गए। वहां हालत बिगड़ने पर परिजन प्रयागराज के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां मंगलवार देर रात बच्चे को जन्म देने के बाद तारा देवी की हालत बिगड़ गई। कुछ देर में मौत हो गई। इसके बाद परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। प्रयागराज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को शांत कराया। परिजन शव ...