अमरोहा, दिसम्बर 28 -- मंडी धनौरा, संवाददाता। क्षेत्र में संचालित एक नर्सिंग होम की सील की गई ओटी में प्रसव के बाद गंभीर हाल प्रसूता की मेरठ के अस्पताल में हुई मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी नर्सिंग होम संचालक दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग स्तर से भी कार्रवाई करने की बात कही गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव नवाबपुरा में संचालित एक नर्सिंग होम की ओटी को प्रबंधन स्तर पर जरूरी मानक पूरे नहीं किए जाने के चलते तीन माह पूर्व स्वास्थ्य विभाग स्तर से सील किया गया था। आरोप है कि इसके बाद भी अस्पताल का संचालन नियम विरूद्ध ढ़ंग से किया जा रहा था। बीते सोमवार को गांव मुकारमपुर निवासी प्रियंका पत्नी आनंद कुमार को प्रसव पीड़ा होने पर नर्सिंग होम में ...