बिजनौर, दिसम्बर 22 -- नर्सिंग होम में हुए उपचार के बाद प्रसूता की मौत हो गई। आरोप है कि लापरवाही से किए गए इलाज के चलते महिला की हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद चिकित्सकों ने आनन-फानन में हायर सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। एक गांव निवासी एक व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर हरेवली स्थित एक निजी नर्सिंग होम लेकर गया था। जंहा महिला को सामान्य प्रसव के नाम पर दो दिनों तक भर्ती रखा गया। आरोप है कि प्रसूता का बिना समुचित जांच और विशेषज्ञ सुविधा के इलाज शुरू कर दिया गया। देर रात महिला की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक के हाथ पैर फूल गए तथा प्रसव पीड़ा से तड़फ रही महिला को चिकित्सक ने अपने ही वाहन से धामपुर के एक निजी अस्पताल भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला की मौत के बाद परिजनों और नर्सिंगहोम संचालक के बीच धक...