नई दिल्ली, जुलाई 15 -- प्रसिद्ध फिल्मकार सत्यजीत रे के बांग्लादेश में ढाका स्थित पैतृक घर को गिराया जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटनाक्रम को "बेहद दुखद और चिंता जनक" बताया है। उन्होंने भारत सरकार से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। इस मामले में विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश सरकार से कहा है कि वह इस भवन को गिराने के बजाय मरम्मत करवाए, हम सहयोग के लिए तैयार हैं। यह ऐतिहासिक घर ढाका के हरिकिशोर रे चौधरी रोड पर स्थित है और सत्यजीत रे के दादा व बंगाल पुनर्जागरण के प्रमुख स्तंभों में से एक उपेन्द्र किशोर रे से जुड़ा हुआ है। ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "रे परिवार बंगाली संस्कृति को संभालने वाले लोग में से है। उपेन्द्र किशोर बंगाल के नवजागरण के प्रतीक हैं। यह घर बंगाल की सांस्कृतिक विरासत से गहराई से जु...