पिथौरागढ़, जनवरी 19 -- कनालीछीना। ब्लॉक कार्यालय में जन जन की सरकार-जन जन की द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्थानीय लोगों ने पेयजल, सड़क, विद्युत, शिक्षा सहित अन्य समस्याएं शिविर में उठाई। सोमवार को कनालीछीना ब्लॉक के प्रांगण में जन जन की सरकार-जन जन की द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एडीएम योगेंद्र सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया और स्टालों का निरीक्षण किया। कमला कापडी ने कहा कि प्रसिद्ध ध्वज मंदिर तक जाने के आज तक सही मार्ग नहीं बन पाया है,जिससे मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...