महाराजगंज, जून 19 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा में प्रसव बाद प्लेसेंटा का सही से रख-रखाव और उसका निस्तारण नहीं कराना प्रभारी चिकित्साधिरी सहित सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों पर भारी पड़ गया है। सीएमओ ने सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों का वेतन बाधित करने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा में ओपीडी के साथ ही प्रसव की सुविधा है। प्रसव के बाद प्लेसेंटा को बायो मेडिकल वेस्ट शेड में सुरक्षित करना होता है। कार्यदायी संस्था का वाहन हर दिन पहुंचकर उसकी उठान करनी होती है। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा में कुत्ते प्लेसेंटा को बरामदे में नोच-नोचकर खा रहे थे। इससे सीएचसी के बरामदे में प्ल...