पीलीभीत, जनवरी 25 -- पूरनपुर, संवाददाता। महिला अस्पताल में प्रसव के बाद मिठाई और दवाई आदि के नाम पर प्रसूता के परिजनों से रुपयों की मांग की। न देने पर उन्हें डराया धमकाया गया। प्रसूता के पति ने अवैध उगाही का आरोप लगाकर एमओआईसी से शिकायत की है। नगर से सटी ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात के मो. पूरी नगर के रहने वाले नौशाद ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिए पत्र में बताया कि 23 जनवरी को उन्होंने गर्भवती पत्नी को प्रसव के लिए महिला अस्पताल में भर्ती कराया। शाम को महिला ने पुत्री को जन्म दिया। आरोप है स्टाफ नर्स ने नार कटाई के पांच सौ रुपए और उसके बाद मिठाई के नाम पर भी पांच सौ रुपए मांगे गए। बाहर से एक हजार रुपए की दवा मंगवाई गई। आरोप है कि दूसरे दिन प्रसूता के डिस्चार्ज कराने पर भी स्टाफ ने 2100 रुपए की मांग की। नौशाद ने रुपए देने में असमर्थता जताई...