लखनऊ, अक्टूबर 29 -- इटौंजा इलाके के असनहा गांव में एक विवाहिता की डिलीवरी के बाद इलाज के दौरान संदिग्ध हालात में मंगलवार को मौत हो गई। इस बीच विवाहिता के जुड़वा बच्चों में एक नवजात की भी जान चली गई। मृतका के पिता का आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने पीटा, जिसकी वजह से हालत बिगड़ने के बाद दोनों की मौत हुई है। हालांकि इन आरोपों को लेकर पुलिस ने अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हरदोई के अतरौली इलाके के बेहड़ा मजरा जाजपुर गांव निवासी राम प्रकाश के मुताबिक उनकी 32 वर्षीय बेटी रचना की साल 2023 में इटौंजा के असनहा गांव निवासी रामबरन के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में तीन लाख रुपए व सोने की चेन की मांग करते थे। इसके लिए रचना को शारीरिक व मानसिक र...