सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- महिला चिकित्सक पर प्रसव में लापरवाही के चलते नवजात शिशु की मौत होने का आरोप लगाते हुए महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार को गांव सुल्तानपुर निवासी महिला रचना पत्नी आदित्य ने तहरीर देकर बताया कि बीते 12 दिसंबर को परिजनों ने नगर की एक महिला चिकित्सक के यहां डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था। पीड़िता ने बताया कि 12 दिसंबर को प्रसव पीड़ा के दौरान डॉक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी का आश्वासन दिया। आरोप लगाया कि करीब चार घंटे बीत जाने के बाद डॉक्टर ने जबदस्ती प्रसव कराया, जिससे नवजात की दम घुटने से मौत हो गई। महिला ने आरोप लगाया कि नवजात की मौत के बाद भी डॉक्टर ने उसके परिजनों को झूठ बोला कि बच्चे को धड़कन कम होने के चलते ऑक्सीजन दी गई है। पीड़िता ने बताया कि करीब दो घण्टे बाद ...