बदायूं, अक्टूबर 11 -- निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अस्पताल संचालक एक अज्ञात व्यक्ति और महिला समेत दो डॉक्टर नामजद किए गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खैरु के रहने वाले कय्यूम ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी मुस्कान गर्भवती थी। 13 जुलाई 2025 को सुबह करीब साढ़े चार बजे प्रसव पीड़ा होने पर वह उसे सहसवान सरकारी अस्पताल लेकर आए। वहां डॉ सौरभ ने बहला कर मुस्कान को मोहल्ला मिर्धा टोला स्थित सिटी हेल्थ केयर अस्पताल ले जाने की बात कही। सुरक्षित प्रसव का भरोसा देते हुए अस्पताल संचालकों ने उनसे 20 हजार रुपए जमा करा लिए। डॉ सौरभ, डॉ शादमा और एक अन्य व्यक्ति ने मुस्कान की जांच शुरू की। आरोप है कि डाक्टरों की लापरवाही...