सिद्धार्थ, दिसम्बर 15 -- औराताल, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत महोखवा में प्रसव केंद्र भवन 15 वर्ष पहले बना था। वर्तमान समय में प्रसव केंद्र में कुछ लोगों ने भूसा रख रखा है। ग्रामीणों ने भवन को खाली करवा कर सुविधा के लायक बनाने की मांग की है। प्रसव केन्द्र बनने से क्षेत्र के लोगों को खुशी थी कि अब महिलाओं को प्रसव के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा लेकिन दो दशक बीत गए प्रसव केन्द्र पर एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ। वर्तमान समय में भूसा रखने से प्रसव केंद्र उपयोग में नहीं आ रहा है। क्षेत्र की ललिता पांडेय का कहना है कि प्रसव केंद्र में यदि गांव में ही डॉक्टर रहे तो हमें शहरों में जाने की क्या जरूरत है। राधिका चौधरी ने बताया कि प्रसव केंद्र पर डॉक्टर न होने से प्रसव के लिए हमें अपना गांव छोड़कर दूसरे जगह चक्कर लगाना पड़ता है। स...