मधुबनी, सितम्बर 17 -- मधुबनी। जिले में लगातार बारिश से सदर अस्पताल के संवेदनशील यूनिट प्रसव कक्ष में भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया। इस वजह से प्रसूता व उनके परिजनों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। मंगलवार को बारिश की वजह से अस्पताल परिसर में पानी भर गया। प्रसव कक्ष के एएनसी वार्ड में कई घंटों तक पानी लगा रहा। प्रसूताएं बेड पर बैठकर ही कई घंटों बितायी। ककना की प्रसूता यशोदा देवी, लोहट पंडौल की प्रसूता प्रीति कुमारी व पिलखवार की प्रसूता शबाना खातून ने बताया कि उनलोगों की सोमवार रात में डिलेवरी हुई। सुबह में पीएनसी वार्ड में पानी प्रवेश कर जाने की वजह से परेशानी हुई। वे लोग तो किसी तरह बेड पर रही। मगर उनके परिजनों को काफी फजीहत हुई। मंगलवार को अरेर नगवास की मंजू देवी, कलुआही की गौरी देवी और बहरवन की शकीना खातून ने बताया कि उनलोगों को इस बारिश में...