बोकारो, अगस्त 27 -- बोकारो। सरस्वती विद्या मंदिर सिनिडीह विद्यालय धनबाद में आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वैदिक गणित प्रतियोगिता में यतीश राज, आयुष सिंह व प्रिंस कुमार प्रसाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह टीम अब प्रांतीय प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।अंग्रेजी विषय में आयुषी सिन्हा, मौसम रानी व अदिति वर्मा ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच तृतीय स्थान हासिल किया। विज्ञान विषय में अंश कुमार, अंतराकुमारी व श्रेया कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और अब वे भी प्रांतीय स्तर पर प्रतिभा दिखाएंगे। बैडमिंटन व शतरंज प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। ...