गोरखपुर, अगस्त 27 -- गोरखपुर। दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचीन इतिहास, पुरातत्त्व एवं संस्कृति विभाग तथा क्षेत्रीय पुरातत्त्व इकाई के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 240 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बुधवार को पुरातत्त्व अभिरुचि विषय पर आयोजित होने वाले विशिष्ट व्याख्यान के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। प्राचार्य प्रो.डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन में सहायक सिद्ध होते हैं, बल्कि उनमें शोधपरक दृष्टि एवं अकादमिक प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...