वाराणसी, जून 6 -- वाराणसी। गहनी स्थित सिएट कॉलेज में यूपीएससी की ओर से आयोजित फुटबाल प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार को प्रशिक्षु खिलाड़ियों को टीम वर्क का अभ्यास कराया गया। आपस में तालमेल और छोटे-छोटे पास से दबाव बनाने के गुर बताए गए। वहीं, पर्यावरण दिवस पर सीएट ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक विक्रम सिंह ने प्रशिक्षु खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ पौधरोपण किया। इस अवसर पर यूपीएससी के टेक्निकल डायरेक्टर डॉ. मेजर अरविंद कुमार सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह, शरद, मुख्य प्रशिक्षक साकेत सिंह, नसीम, अजीज, मनजीत, इंद्र, यासिर, सचिन आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...