आगरा, अगस्त 29 -- आगरा जोन के विभिन्न जनपदों में प्रशिक्षु आरक्षियों के आधारभूत प्रशिक्षण के लिए आगरा जोन पुलिस ट्रेनिंग पोर्टल बनाया गया है। इसका शुभारंभ शुक्रवार को अनुपम कुलश्रेष्ठ अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन ने विधिवत किया। इस अवसर पर जोन के सभी जनपदों के उच्च पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पोर्टल पर लॉगिन करने को प्रत्येक प्रशिक्षु आरक्षी को यूजर नेम और पासवर्ड दिया गया है। यहां प्रशिक्षु आरक्षियों को प्रशिक्षण संबंधी लेक्चर वीडियो एवं पीडीएफ उपलब्ध होंगे। अन्य सहायक प्रशिक्षण सामग्री पोर्टल पर उपलब्ध होगी। जो प्रशिक्षु आरक्षियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण के लिए उपयोगी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...