देवघर, जुलाई 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रशिक्षु आइपीएस, सीसीआर डीएसपी यातायात अपने दल-बल के साथ श्रावणी मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। टीम ने रिखिया, दर्दमारा, कुंडा मोड़ एवं मोहनपुर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध पेड़ा बाजार घोरमारा पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद पेड़ा दुकानदारों से बातचीत कर यातायात व्यवस्था को लेकर कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने दुकानदारों से अपील की कि वे शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से दुकानदारी करें तथा किसी भी स्थिति में सड़कों पर जाम की समस्या न उत्पन्न होने दें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सावन के पवित्र महीने में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में जाम की स्थिति आम नागरिकों और श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का ...