जामताड़ा, नवम्बर 6 -- प्रशिक्षु आईएएस के निरीक्षण को लेकर बैठक का हुआ आयोजन करमाटांड़, प्रतिनिधि। करमाटांड़ प्रखंड सभागार भवन में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी नूपुर कुमारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।जिसमें 10 से 12 नवंबर को प्रखंड में विशेष पंचायत निरीक्षक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण संस्था मसूरी से प्रशिक्षण हेतु कुल छह पदाधिकारी की टीम आएगी। उनके द्वारा स्वास्थ्य ,शिक्षा, जेएसएलपीएस ,पशुपालन, बाल विकास परियोजना ,आवास ,मनरेगा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुस्तकालय, तथा पंचायत में संचालित योजनाओं का अवलोकन किया जाएगा। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पंचायत भवन से लेकर पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं का बेहतर ढंग से जानकारी देने को लेकर एवं सभी कर्मियों को समय पर मौजूद रहने के लिए ...