पटना, दिसम्बर 30 -- भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2025 बैच के 10 प्रशिक्षु अधिकारियों ने मंगलवार को बापू टावर का भ्रमण किया। उनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु कैडर तथा भूटान रॉयल सर्विस के तीन पदाधिकारी शामिल थे। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी से आए इस दल के प्रमुख सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि बापू टावर आधुनिक इंजीनियरिंग की एक मिसाल है और ये दर्शक को काफी आकर्षित करता है। इसमें दिखने वाली फिल्में तथा अन्य प्रदर्श काफी प्रभावशाली हैं। बापू टावर भ्रमण के बाद सभी अधिकारी भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि से मिले। उन्होंने विभाग के कार्यों और विभाग की ओर से बनाए गए सिग्नेचर भवनों की जानकारी पदाधिकारियों को दी तथा उन्हें मूर्धन्य फोटोग्राफर रघु राय की बिहार पर प्रकाशित कॉफी टेबल बुक और बिहार के भवनों पर केंद्रित ...