बेगुसराय, दिसम्बर 22 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन रमजानपुर में प्रशिक्षुओं ने सोमवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को 138 वां जन्मदिवस मनाया। प्राचार्य और प्राध्यापकों ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि गणित का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। गणित हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है। यह केवल एक विषय भर नहीं है। गणित दिवस की तैयारी गणित प्राध्यापक डॉ अनिता एस ने किया। सत्र 2025-27 की प्रशिक्षु सपना, शौर्या, विनीत, सोनी, ऋषभ, अनीशा, इफत, पूजा, रेखा, भानु प्रिया, शिप्रा, काजल, सोनम प्रिया, छोटी, पूजा, शिवानी, राजन, श्वेता राज, ज्योति, शालिनी, काजल, विनीत, अभिनव आनंद, सिद्धि, कंचन, स्वीटी, मनीषा और सोनाली, गुड़िया, रंजन, जूली, अभिनव आनंद, गोविंद, मुस्कान आदि ने गणितज्ञ रामान...