पूर्णिया, जनवरी 10 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। नियोजित एवं प्रशिक्षित शिक्षकों को समय पर पदोन्नति और वित्तीय लाभ दिलाने की मांग को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बड़हरा कोठी द्वारा प्रखंड नियोजन इकाई सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। संघ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रखंड कार्यालय पहुंचा और प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाश पति मिश्रा को ज्ञापन देकर अविलंब कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले में 12 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके सभी प्रशिक्षित शिक्षकों को वित्तीय उन्नयन लाभ एवं अगले वेतनमान स्नातक कोटि में पदोन्नति देने का निर्देश जारी किया गया है। संघ ने आग्रह किया कि बड़हरा कोठी प्रखंड के ऐसे सभी पात्र शिक्षक-शि...