श्रावस्ती, दिसम्बर 21 -- श्रावस्ती, संवाददाता। डायट श्रावस्ती में 18 दिसम्बर से तीन दिवसीय सामाजिक विज्ञान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षण के लिए नामित शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीएसए के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सभी शिक्षकों का अनुपस्थित दिनों का वेतन बाधित कर नोटिस जारी किया गया है। बीएसए अजय कुमार ने शनिवार को डायट में चल रहे सामामजिक विज्ञान प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान 20 शिक्षक प्रशिक्षण स्थल से अनुपस्थित मिले। इस पर बीएसए ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन बाधित करते हुए नोटिस जारी किया है। साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है। कम्पोजिट स्कूल मछरहवा के धर्मेन्द्र कुमार, कम्पोजिट स्कूल राजापुररानी की अमिता टण्डन, कम्पोजिट स्कूल शिवगढ़कला के उमेश मिश्रा, कम्पोजिट स्कूल विन्डोहवा के राकेश, कम्पोजिट ...