भागलपुर, जनवरी 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के एनएसएस स्वयंसेवकों को आपदा मित्र प्रशिक्षण के तीसरे दिन आग नियंत्रण के अलग-अलग तरीके के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान आग लगने के प्रकार, आग बुझाने के तौर तरीके, धुएं में बचाव का प्रशिक्षण, ग्रामीण क्षेत्र में और शहरी क्षेत्र में आग लगे मवेशियों और फसल को आग लगने से बचाने, फायर मॉक ड्रिल, आग लगने के उपरांत घायलों को अस्पताल पूर्व चिकित्सा, फायर मॉक ड्रिल में टीम की संरचना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार झा ने किया। इस दौरान पूरनमल बाजोरिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश वर्मा, टीएमबीयू के एफओ ब्रज किशोर प्रसाद, डीओ डॉ. अनिल कुमार, डॉ. दीपक कुमार दिनकर आदि मौजूद थे। टीएमबीयू के पीजी बॉटनी विभाग के डॉ. ...