बदायूं, अगस्त 29 -- सहसवान। बीआरसी कोल्हाई पर एफएलएन एवं एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों पर आधारित प्रशिक्षण के पांच दिवसीय द्वितीय बैच का शुभारंभ गुरुवार को हो गया। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने शुभारंभ किया। बीएसए ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा, क्योंकि इसके माध्यम से अध्यापक बच्चों की नींव को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सक्षम होंगे। उन्होंने अपेक्षा की कि सभी प्रतिभागी शिक्षक प्रशिक्षण में सीखी गई विधियों को विद्यालयों में क्रियान्वित कर शिक्षा की गुणवत्ता में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे। बीईओ मनोज राम, रावेश कुमार,राजेश कुमार, अमोद कुमार, संजय कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...