दुमका, सितम्बर 17 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया के प्रखंड सभागार में मंगलवार को झारखंड पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार के तत्वाधान में असेंसिव एडुकेयर लिमिटेड कंपनी के सहयोग से अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा के अधिकार एवं जिम्मेवारी विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण अयोजित किया गया। जिसमें ग्राम सभा के महत्त्व, पेशा कानून 1996 के तहत ग्राम सभा बैठक की प्रक्रिया, एक तिहाई सदस्य एवं एक तिहाई महिला सदस्य की अनिवार्यता, जल जंगल जमीन मे अधिकार, गरीबी उन्मूलन योजना लाभुक का चयन, ग्राम पंचायत विकास योजना में ग्राम सभा की भूमिका, 15वां वित आयोग में ग्राम सभा के कार्य, ग्राम सभा के आठ स्थायी समीति के सदस्य एवम उनके कार्य, वार्षिक ग्राम सभा में योजना चयन, संसाधन लिफाफा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि। मौके पर प्रशिक्षक के रुप में पंचायती राज विभाग के ...