मऊ, अगस्त 21 -- मुहम्मदाबाद गोहना। विकास खण्ड सभागार में बुधवार को ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सचिव के लिए राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजनांतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों को एसडीजी एवं एलएसडीजी की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में विशेषज्ञ राज्य प्रशिक्षक पंचायती राज संजय कुमार मिश्रा ने योजनाओं की तकनीकी व व्यावहारिक जानकारी दी। बताया कि पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स के अंतर्गत एसडीजी के आधार पर नौ विषयों पर विकास की कार्य योजना बनाने एवं उसे क्रियान्वित करने को मापने के लिए पंचायत विकास इंडेक्स का डैशबोर्ड बनाया गया है। जिससे कि ग्राम पंचायत के विकास की गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन को मापा जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में नौ विषयों पर विकास को लेकर प्रतियोगित...