लखीमपुरखीरी, जनवरी 13 -- उद्योग विभाग से चलाई जा रही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी यूपीआईडीआर को दी गई है। यूपीआईडीआर द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण शहर के एक पैलेस में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को दोपहर में खाना की भी व्यवस्था की गई है। सोमवार को दिए गए खाना की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए प्रतिभागियों ने हंगामा किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जांच के लिए उपायुक्त उद्योग उज्जवल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता सुधारने की चेतावनी है। 10 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को उद्यम शुरू करने के बारे में जानकारी दी जा रही है। प्रतिभागियों को दिए जा रहे खाना पर प्रतिभागियों ने सवाल उठाए। बताया कि चावल कच्चा परोसा गया वहीं सब्जी भी ठीक नहीं। कुछ मह...