औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- औरंगाबाद के ब्लॉक मोड़ स्थित संयुक्त कृषि भवन सभागार में सोमवार को मशरूम उत्पादकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मशरूम कीट एवं मशरूम हट योजना के अंतर्गत हुआ। कार्यक्रम में डीएओ सह परियोजना निदेशक आत्मा संदीप राज, जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ. श्रीकांत, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण रॉकी रावत, सहायक निदेशक रसायन मिट्टी जांच प्रयोगशाला दीपक कुमार, सहायक निदेशक शष्य अभिनीत यादव, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण डॉ. सोनू कुमार, सहायक निदेशक शष्य बीज उत्पादन सह विपणन पदाधिकारी दीपक कुमार, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण राकेश रंजन तथा केवीके, सिरिस की वैज्ञानिक संगीता कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान 75 किसानों ने मशरूम उत्पादन से संबंधित वैज्ञानिक जानकारी हासिल की। विशेषज्ञों ने किसानो...