खगडि़या, अगस्त 26 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि मानसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रेरणा एवं दीप जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, चकहुसैनी एवं छोटी बलहा के कार्यालय के सभागार में जीविका मानसी के तत्वावधान में क्षेत्र की इच्छुक महिलाओं जीविका दीदी सहित के समूह को जीवकोपार्जन के लिए सभी क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रारंभिक रूप से क्षेत्र के आवश्यकतानुसार सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्याम कुमार जीविका के रवि कुमार एवं स्थानीय प्रशिक्षक उपस्थित थे। उपस्थित जीविका के सभी कैडर एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं जीविका दीदी द्वारा बच्चों के स्कूल ड्रेस आंगनवाड़ी के बच्चों क...