लखीमपुरखीरी, जनवरी 12 -- लखीमपुर, संवाददाता। इंडसेटी में चल रहे 31 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण का समापन रविवार को किया गया। समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि एलडीएम अशोक कुमार गुप्ता ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रशिक्षण में जिले के सभी ब्लाकों की 22 महिलाओं ने भाग लिया। इनको सिलाई और उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण दिया गया। इंडसेटी निदेशक पूजा शुक्ला ने बताया कि अग्रणी जिला प्रबंधक ने महिलाओं से कहा कि वह समूह से सीसीएल से या सीएम युवा स्वरोजगार योजना में ऋण लेकर अपना सिलाई का काम को शुरू करें। बुटीक या सिलाई सेंटर खोलें जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। उन्होंने प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान संकाय सदस्य मो. ओवेश, परिचारक शिवसागर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...