प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 16 -- प्रतापगढ़। सात दिवसीय प्रशिक्षण के लिए चिह्नित किए गए जिले के 50 पान किसानों के दल को मंगलवार को सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। किसान चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर, महोबा और कृषि विज्ञान केन्द्र छतरपुर मध्य प्रदेश का भ्रमण कर तकनीकी जानकारी प्राप्त करेंगे। मंगलवार को विकास भवन के सामने से किसानों को बस से रवाना किया गया। सीडीओ ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से पान उत्पादकों की उत्पादकता और उपज की गुणवत्ता में सुधार होगा। इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा सहित सम्बंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...