सिमडेगा, नवम्बर 8 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खाद्य मिशन योजना के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित 25 किसानों को प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, कटक (ओडिशा) भेजा गया। डीसी कंचन सिंह, डीडीसी दीपांकर चौधरी, डीएओ माधुरी टोप्पो ने हरी झंडी दिखाकर किसानों के दल को रवाना किया। बताया गया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 नवंबर से 13 नवंबर तक होगा, जिसमें किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, खाद्य सुरक्षा, उत्पादन वृद्धि एवं वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी दी जाएगी। डीसी ने सभी किसानो को शुभकामना देते हुए विदा किया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...