मऊ, सितम्बर 10 -- मऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सहादतपुरा में प्रशिक्षण सत्र 2025-26 में नवप्रवेशित प्रशिक्षार्थियों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन सप्ताह मंगलवार को समारोहपूर्वक सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ पौधरोपण किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को पौधरोपण के लिए प्रेरित भी किया गया। जिला चिकित्सालय के डॉ. अशफाक अंसारी एवं डॉ. हेमन्त यादव परियोजना अधिकारी वन विभाग के द्वारा छात्र-छात्राओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। नोडल प्रधानाचार्य अरुण यादव ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और एक पेड़ लगाए जाने के लिए सबसे अनुरोध किया। साथ ही 'कौशल युवा, कुशल पौधा का नारा दिया। कार्यक्रम में नोडल प्रधानाचार्य अरुण यादव, योगेंद्र यादव प्लेसमेंट प्रभारी एवं संस्था के समस्त स्टाफ ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत ...