अररिया, जून 10 -- जोकीहाट के हरेक सड़कों पर किसान सुखा रहे मक्का प्रशासन उदासीन जोकीहाट, (एस)। आखिरकार सड़क पर खुलेआम सूखा रहे मक्का किसानों की वजह से दो लोगों की जान खत्म हो गई। हालांकि 'हिन्दुस्तान ने कुछ दिन पहले सड़क पर सुखा रहे मक्का की वजह हादसा होने संभावना व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन को आगाह किया था। लेकिन इसका न तो प्रशासन ने गंभीरता से लिया न ही मक्का किसानों ने अपनी आदत से बाज आई। जिसका नतीजे में सोमवार को सड़क पर सुखा रहे मक्का का दाना के चपेट में आने से दो बाइक सवार चिरह निवासी अकबर व डूमरिया निवासी मो राजू की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही की वजह से किसान खुलेआम सड़क पर मक्का सुखा रहे। जिसे न तो कोई रोकने वाला न टोकने वाला। बता दें कि डुमरा कुंड से चैनपुर हो ते डुमरिया व दियारी से ब...