रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 3 -- जिला प्रशासन जनपद में खाली हो चुके गांवों को दोबारा बसाने के रूप में अभिनव पहल करने की तैयारी में जुटा है। विकास विभाग ऐसे कई विभागों के अफसरों की टीम बनाकर ऐसे गांवों का चिह्नीकरण करेंगे जो रिवर्स पलायन के रूप में मॉडल गांव बनाए जा सके। इन गांवों के कायाकल्प के लिए जिला योजना से विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी। जनपद में ऐसे कई गांव है जहां से पलायन तो हुआ है, किंतु यहां के लोगों का समय-समय पर गांव आना-जाना बना रहता है। ऐसे ही गावों को पूरी तरह रिवर्स पलायन के रूप में मॉडल गांव बनाने की दिशा में प्रशासन तैयारी कर रहा है ताकि यहां के युवाओं, महिलाओं और ग्रामीणों को गांव में रोजगार के अवसर हासिल करने का अवसर मिल सके। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि जनपद में अन्य जनपदों की तुलना पलायन कम है किंतु जिन गांवों से पलायन...