दुमका, दिसम्बर 28 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। काठीकुंड प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय के स्टेडियम में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हुंकार भरी। नगर मंत्री संजय पाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और स्थानीय खिलाड़ियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से संजय पाल ने प्रशासन का ध्यान स्टेडियम की दयनीय स्थिति की ओर आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में लंबे समय से मूलभूत बुनियादी आवश्यकताओं जैसे शौचालय की अनुपलब्धता, ड्रेसिंग रूम, पेयजल आदि का आभाव है। नगर मंत्री ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब इन समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा गया है। इससे पहले भी ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। प्रशासन की इस उ...