उन्नाव, दिसम्बर 30 -- शुक्लागंज, संवाददाता।शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम मनभौना में वर्षों से कब्जाई गई सात बीघा सरकारी भूमि को मुक्त करा लिया। करोड़ों की कीमत वाली इस जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से खेती की जा रही थी। प्रशासनिक कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया, जबकि भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते कोई भी विरोध दर्ज नहीं हो सका। मनभौना में गाटा संख्या 662/2 रकबा 0.860 हेक्टेयर, गाटा संख्या 756/2 रकबा 0.632 हेक्टेयर तालाब के नाम से दर्ज हैं। गाटा संख्या 781, रकबा 0.177 हेक्टेयर खलिहान के नाम से दर्ज है। गाटा संख्या 761 रकबा 1.075 हेक्टेयर आबादी की जमीन कुल सात बीघा जमीन ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा था। जिस पर मंगलवार को उपजिलाधिकारी सदर क्षितिज द्विवेदी के नेतृत्व में जमीन को कब्जा मुक्त करा...