आरा, दिसम्बर 24 -- आरा, हमारे संवाददाता। जिलेभर में बढ़ती ठंड एवं शीतलहर की संभावना के मद्देनज़र जिला प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन शाखा के तत्वावधान में जिले के सभी अंचलों, नगर पंचायतों, नगर परिषद एवं नगर निगम क्षेत्रों में सौ से अधिक सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाया गया। इसके अतिरिक्त, सभी अंचलों एवं शहरी निकाय क्षेत्रों में रैन बसेरों एवं आश्रय गृहों का संचालन किया जा रहा है, ताकि जरूरतमंद, बेसहारा एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराया जा सके। ठंड से बचाव के लिए आवश्यकता अनुसार कंबल का भी वितरण किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारियों एवं आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को इन व्यवस्थाओं का नियमित अनुश्रवण एवं सतत निगरानी करने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जाए। आम जनता से अपील कि गई है कि शीतलहर एवं पा...