मुजफ्फर नगर, सितम्बर 13 -- भोपा के नई बस्ती मोहल्ला मे प्रशासनिक अनुमति के बिना हुए मस्जिद के निर्माण कार्य को अवैध पाए जाने पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर दोनों मस्जिदों पर सील लगा दी है। थाना व गांव भोपा में जौली मार्ग स्थित नई बस्ती में अलग अलग स्थानों पर मस्जिद का निर्माण कराये जाने की शिकायत पर पुलिस व तहसील प्रशासन ने संज्ञान लिया, जहां मस्जिद का निर्माण बिना अनुमति के पाया गया। शनिवार को तहसील जानसठ की राजस्व विभाग की टीम व भोपा पुलिस ने दोनों मस्जिदों की दीवार पर नोटिस चस्पा कर वहां सील लगा दी। नायब तहसीलदार बृजेश कुमार ने बताया कि अवैध रूप से मस्जिद के निर्माण की गोपनीय सूचना पर स्थलीय निरिक्षण किया गया, जहां खसरा नं. 780 मे एक प्लाट पर बेसमेंट बनाकर नई मस्जिद का निर्माण किया जा रहा था। प्रशासनिक अनुमति के बिना अहसा...