चतरा, जनवरी 14 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटना पर पांच लाख मुआवजा का निर्धारण पर सांसद कालीचरण सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा सड़क दूर्घटना में पांच लाख मुआवजा तय किया वह मान्य नहीं है। उन्होंने कहा 22 दिसम्बर25 को डीसी की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया था। इसकी जानकारी मुझे नहीं थी। दूसरी ओर सोशल मीडिया में मुआवजा निर्धारण को लेकर सांसद के खिलाफ एजेंडा चलाने वालो पर होन्हे के अर्जून राम तथा आम्रपाली के अमलेश दास ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एक माह पूर्व धनगडा में जोरदाग के एक युवक की मौत होने पर मुआवजा एक लाख मिला था,यह एकरूपता उस समय नहीं था,जब किसी को एक लाख तो किसी को दो लाख या दस लाख ट्रांसपोर्टिग कंपनियों के द्वारा दिये जाते थे। आम्रपाली खुलने के बारह सालों बाद पहली ...