गढ़वा, दिसम्बर 23 -- मेराल, प्रतिनिधि। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत प्रखंड की तीन पंचायत गेरुआ, करकोमा और हासनदाग पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। हासनदाग पंचायत में मुखिया फुलमंती देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उसमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही लोगों द्वारा प्राप्त आवेदन पर त्वरित निष्पादन का भरोसा दिया गया। वहीं शिविर में आए 12 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत किया गया। उक्त अवसर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता सूची में एसआईआर में हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी दी। मौके पर पर मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी, वार्ड सदस्य राजू पासवान, सुनील बैठा, विनोद यादव, सुरेंद्र चौधरी, अरुण चौबे, संतोष चौधरी, उपेंद्र यादव, सुनील राम, रंजीत चौबे, विनोद चौधरी सहित अन्...