चतरा, दिसम्बर 22 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के मंझगांवा पंचायत सचिवालय भवन में सोमवार को सुशासन सप्ताह 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा,मुखिया सरिता देवी, स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग के सांसद प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार सिन्हा थे। इस दौरान धान बिक्री को लेकर दस किसानों ने पंजीकरण कराया।वहीं साथी कई लोगों का आय,आवासीय,जाती एवं जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। शिविर में किसानों को बताया गया कि धान अधिप्राप्ति केंद्र पर धान की बिक्री करने पर एक किलोग्राम की कटौती नहीं किया जाएगा। यदि क्रय केंद्र द्वारा कटौती की जाती है तो इसकी शिकायत अवश्य करें। ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई किया जा सके। मौके पर अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, चमारी प...