धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद। बार एसोसिएशन और पंचकर्म भवन के बीच दीवार खड़ी किए जाने को लेकर वकीलों में नाराजगी है। दीवार निर्माण और वाहन पार्किंग व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक रवैये से क्षुब्ध वकीलों ने बुधवार को जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी और महासचिव जितेंद्र कुमार ने किया। इससे पूर्व बार एसोसिएशन परिसर में जेनरल बॉडी मीटिंग हुई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रशासन के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया गया। वकीलों ने गुरुवार से न्यायिक कार्यों से खुद को अलग रखने की भी घोषणा की। अध्यक्ष और महासचिव ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मॉनिटरिंग सेल की बैठक में दीवार और पार्किंग के मुद्दे पर कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से वकील क्षुब्ध हैं। इस कारण ज...